Bangladesh court rejects bail plea of saint Chinmay Krishna, hearing
No digging of road on Bodla Bichpuri road in Agra #agranews
आगरालीक्स .(.Agra News 25th September ).आगरा में व्यापारियों की मांग पर बोदला बिचपुरी क्षेत्र में सड़क खोदाई पर रोक। उद्योग बंधु की बैठक में डीएम ने जल निगम को दिए आदेश। बारिश के कारण लोगों को जलभराव से हो रही परेशानी को देखते हुए खोदाई न करने के निर्देश।
आगरा में शनिवार को जिला उद्योग बंधु की वर्चुअल बैठक हुई, इसमें डीएम प्रभु एन सिंह के सामने व्यापारियों ने बारिश में बोदला बिचपुरी रोड पर सड़कों की खोदाई से हो रही समस्या, जलभराव की जानकारी दी। इस पर डीएम प्रभु एन सिंह ने जलनिगम के अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वे अभी बोदला बिचपुरी क्षेत्र में सडक की खोदाई न करें।
ये भी दिए निर्देश
संजय प्लेस में सीवर, सफाई और प्रकाश व्यवस्था पर दिया जाए विशेष ध्यान
कपड़ा मार्केट के आवंटियों की समस्या का प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जाए
सुरक्षा के लिए सभी प्रमुख व्यावसायिक स्थानों पर सीसीटीवी लगाए जाएं
सड़कों पर गडढे व जलभराव का सत्यापन कर अधिकारी समस्या को दूर कराएं
शहर में कूड़ा निरस्तारण में लापरवाही न बरती जाए