आगरालीक्स…युवाओं में सिगरेट-बीड़ी की लत कम। हुक्का बिगाड़ रहा है सेहत। हुक्के में पानी की जगह वाइन के साथ तंबाकू सबसे ज्यादा खतरनाक।
नशे के लिए अपनाए जाते हैं नये-नये हथकंडे
आज ध्रूमपान निषेध दिवस है। तंबाकू का सेवन किसी भी रूप में स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। सिगरेट-बीड़ी, गुटखा, खैनी समेत विभिन्न तरीकों से तंबाकू का सेवन किया जाता है। सरकार तंबाकू के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सिगरेट, गुटखों और तंबाकू के पाउचों पर तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक लिखा होता है लेकिन ध्रूमपान करने वालों पर इसका कोई असर नहीं होता है। वह नशे के अन्य साधन ढूंढ लेते हैं।
महंगी सिगरेटों से लोगों का हो रहा है मोह भंग
सिगरेट-बीड़ी का प्रचलन काफी समय से कम हुआ है। इसका कारण सिगरेट के दामों में तेजी भी है। सबसे सस्ते ब्रांड की एक सिगरेट भी कम से कम पांच रुपये की होती है, जबकि कुछ बड़े ब्रांड की एक सिगरेट की कीमत ही 30 से 35 रुपये होती है।
महंगी सिगरेट भी कुछ चुनिंदा स्थानों पर ही
सिगरेट भी शहर के कुछ प्रमुख स्थानों संजय प्लेस, सदर बाजार, कारगिल पेट्रोल पंप आदि के आसपास ही मिलती हैं। सिगरेट की लत महंगाई के कारण कुछ कम हुई है। बीड़ी का बंडल भी दस रुपये से कम का नहीं होता है। लेकिन इसका सेवन कम होता है।
हुक्के की मांग में इजाफा, दो सुट्टे में हो जाता है नशा
हुक्के की मांग युवाओं में कुछ ज्यादा बढ़ी है। हुक्का बारों पर प्रतिबंध होने के कारण हुक्का चोरी-छिपे ही पीया जाता है।
हुक्के में पानी की जगह वाइन और कोल्ड ड्रिंक्स
युवा नशे के लिए हुक्के में पानी की जगह शराब का इस्तेमाल करते हैं और फिर तंबाकू के साथ उसका धूंए का सेवन करते हैं तो नशा तेज और ज्यादा समय तक रहता है। कुछ युवा इसमें कोल्ड ड्रिंक्स का भी इस्तेमाल करते हैं।
शादी समारोह में खुशबू वाले हुक्के भी
शादी-या अन्य समारोह में भी हुक्का चलता है लेकिन इसमें सिर्फ शौकिया तौर पर ही खुशबू मिले पानी और धुएं का प्रयोग होता है। इस तरह के हुक्के चलन में हैं फिर भी सामाजिक रूप से हेय की दृष्टि से देखे जाते हैं। हालांकि किराए पर प्रति हुक्का एक हजार रुपये का होता है, जिसमें सामान के साथ एक व्यक्ति हुक्के के साथ रहता है।