आगरालीक्स…(12 July 2021 Agra News) आगरा में सोमवार को कोरोना का एक भी पॉजिटिव नहीं मिला. लेकिन राहत मिलते ही लगने लगे मेले. फोटोज में देखें न मास्क का यूज न सोशल डिस्टेंसिंग…
राहत में लापरवाही न पड़ जाए भारी
आगरा में कोरोना से राहत है. कोरोना के केस लगभग न के बराबर मिल रहे हैं. सरकार द्वारा लोगों को राहत दी जा रही है. सख्ती कम बरती जा रही है, जिससे कि व्यापार और जिंदगी पटरी पर आना शुरू हो जाए. लेकिन लोग हैं कि इस राहत में नियमों का पालन करना भूल रहे हैं. न मास्क लगा रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. आगरा में बाजारों में लोग बिना मास्क के घूमते नजर आसानी से आ सकते हैं. सोमवार को तो आगरा के खंदारी स्थित केंद्रीय हिंदी संस्थान मार्ग पर मेला लगा हुआ था. हजारों की तादाद में लोग यहां आए हुए थे. सुबह से ही यहां माता के भक्त पूजा अर्चना करने के लिए जुटे हुए थे. न तो लोगों ने मास्क लगा हुआ था न ही सोशल डिस्टेंसिंग. सैकड़ों लोग भीड़ बनकर माता की पूजा अर्चना करने के लिए जा रहे थे.
छोटे बच्चों को लेकर पहुंचे लोग
शीतला माता का मेला नवविवाहित जोड़ों और नवजात बच्चों की लंबी आयु के लिए लगाया जाता है. यहां लोग अपने बच्चों को लेकर उनका मुंडन संस्कार तक कराने के लिए आते हैं. लेकिन इस समय कोरोना महामारी चल रही है. थर्ड वेव का खतरा पहले से ही बना हुआ है. जैसा कि आशंका जताई गई है कि तीसरी लहर बच्चों के लिए नुकसान साबित हो सकती है, लेकिन सोमवार को यहां लापरवाही की हद नजर आई. छोटे—छोटे बच्चों को लेकर लोग यहां मेले में पहुंचे. पुलिस भी बस वाहन चालकों को रोक रही थी.
सोमवार को नहीं मिला कोई भी संक्रमित
इधर आगरा प्रशासन ने सोमवार को कोरोना के नये आंकड़े जारी कर दिए हैं. सोमवार को पिछले 24 घंटे में 8066 लोगों के सैंपल लिए गए जिसमें से कोई भी कोरोना का नया मरीज नहीं मिला है. #Agra में अबतक 25716 #Covid19 मरीजों में से 25223 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये है. आगरा में इस समय कुल 38 सक्रिय मरीज कोरोना के हैं.