आगरालीक्स…(3 June 2021 Agra) आगरा के स्कूलों की मनमानी. कोई फीस को लेकर दबाव बना रहा तो कोई आनलाइन कक्षा से हटा रहा. अब ऐसे 46 स्कूलों को नोटिस….
मनमानी पर 46 स्कूलों को नोटिस जारी
आगरा में स्कूलों की मनमानी की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं. लेकिन अब इन शिकायतों पर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा गंभीरता से लिया गया है. डीआईओएस ने ऐसे 46 स्कूलों को नोटिस जारी किया है, जो कि मनमानी कर रहे हैं. बता दें कि यूपी सरकार ने बीते 20 मई को सभी जिलों के सभी निजी स्कूलों लिए ये शासनादेश जारी किया था कि कोई भी स्कूल इस सेशन में फीस वृद्धि नहीं करेगा. जिस हिसाब से पिछले साल फीस ली गई थी उसी हिसाब से इस बार भी फीस ली जाएगी. अगर किसी विद्यालय ने पहले से ही फीस वृद्धि कर ली है तो उसे आने वाले महीनों में उसे समायोजित करना हेागा. लेकिन शासन के इस आदेश के बाद भी अधिकतर पेरेंट्स की ये समस्या सामने आ रही है कि कई स्कूलों ने अपनी फीस बढ़ा दी है. बता दें कि बीते मंगलवार को अभिभावकों की संस्था प्रोग्रेसिव आगरा पेरेंट्स एसोसिएशन के माध्यम से कई पेरेंट्स ने शिकायती पत्र डीआईओएस मनोज कुमार को भेजे थे. जिसमें कई स्कूलों द्वारा शासनादेश के प्रावधानों का अनुपालन नहीं करने की शिकायत थी. इस पर उन्होंने 46 स्कूलों को नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा है.
ये हैं शिकायत
इस साल स्कूलों ने बढ़ा दी है फीस, नहीं कर रहे कम
फीस के अभाव में बच्चों को आनलाइन कक्षाओं वाले ग्रुप से हटा रहे
टर्म एग्जाम कराने के नाम पर फीस जमा करने का दबाव
आनलाइन क्लास में यूनिफार्म के साथ पढ़ाई