आगरालीक्स…(1 October 2021 Agra News) आगरा में अब तहसीलदार के खिलाफ एकजुट हुए अधिवक्ता. 4 अक्टूबर से कार्य बहिष्कार की घोषणा
तहसील फतेहाबाद में तहसीलदार सीमा भारती सिंह के खिलाफ लगातार अधिवक्ता संघ एकजुट हो रहे हैं. आरोप है कि सीमा भारती सिंह द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए कई अनुचित कार्य किए जा रहे हैं. अधिवक्ता संघ फतेहाबाद का कहना है कि हम तहसीलदार सीमा भारती सिंह का स्थानानंतरण चाहते हैं और जब तक उनका स्थानांतरण नहीं होगा तब तक हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. बता दें कि पिछले चार दिन से अधिवक्तओं का धरना प्रदर्शन तहसील फतेहाबाद में जारी है.
अब कार्य बहिष्कार की चेतावनी
शुक्रवार को तहसील फतेहाबाद में अधिवक्ताओं के तीनों संगठनों की सामूहिक बैठक धरना स्थल पर हुई, जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता जयपाल सिंह यादव, दयाशंकर शर्मा, देवेंद्र सिंह गुर्जर, जगदीश सिंह धाकरे, मंतिराज सिंह, वीरेन्द्र सिंह तोमर, प्रेमसेवक शर्मा, जगदीश धाकरे, ज्ञानदेव धाकरे, दिनेश पाठक आदि अधिवक्ताओं ने विचार प्रकट करते हुए एक स्वर से तहसील फतेहाबाद में स्थित न्यायालय सिविल जज फतेहाबाद के न्यायालयों राजस्व न्यायालय तहसीलदार फतेहाबाद उपजिला अधिकारी फतेहाबाद सब रजिस्ट्रार कार्यालय का बहिष्कार करते हुए सभी अधिवक्ताओं ने तहसीलदार सीमा भारती के स्थानान्तरण तक कार्य बहिषकार की घोषणा की है. ये कार्य बहिष्कार 4 अक्टूबर से स्थानांतरण तक जारी रहेगा.