Now only 2% corona patients in Agra. know the new update on Friday#agranews
आगरालीक्स…(18 June 2021 Agra News) आगरा में अब सिर्फ 2% ही कोरोना मरीज. करीब 98% लोग हो चुके हैं इस बीमारी से रिकवर. शुक्रवार को प्रशासन ने जारी किए नये आंकड़े
4 नये मरीज मिले, एक की मौत
आगरा में कोरोना की दूसरी लहर लगभग काबू स्थिति में है. अब गिने चुने ही कोरोना संक्रमित आगरा में मिल रहे हैं. आगरा में फिलहाल 97.78 प्रतिशत मरीज यानी करीब 98 प्रतिशत मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. अब केवल दो प्रतिशत मरीजों का ही इस बीमारी का इलाज चल रहा है. शुक्रवार को प्रशासन ने कोरोना के नये आंकड़े जारी कर दिए. प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे के अंदर आगरा में 7938 लोगों की कोरोना जांच हुई है. इनमें सिर्फ 4 कोरोना मरीज मिले हैं. हालांकि बीते 24 घंटे में 1 मरीज की इस बीमारी से मौत हुई है. आगरा में अब तक 25629 कोरोना मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 25061 मरीज इस बीमारी से ठीक हो गए हैं. जिले में अब तक 451 मरीजों की मौत हुई है और आगरा में इस समय कुल 117 ही कोरोना के सक्रिय मरीज हैं.