आगरालीक्स…अब आगरा मंडल में भी भेड़िए की दहशत. इस जिले में भेड़िये ने किशोर पर हमला कर किया घायल. सहमे हुए हैं लोग
उत्तर प्रदेश के बहराइच में इस समय भेड़िए की दहशत मची हुई है. पिछले लगभग एक महीने से भेड़िये ने यहां कई लोगों पर हमला कर दिया जिसमें से कई बच्चों की जान भी जा चुकी है. आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम चप्पे चप्पे की तलाश कर रही है लेकिन भेड़ियों के हमले रुक नहीं रहे हैं. अब आगरा मंडल में भी भेड़िए के हमले की खबर सामने आई है.
आगरा मंडल के मैनपुरी के दन्नाहार थाना क्षेत्र के गांव जरामई में भेड़िए ने एक किशोर पर हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया है. खेत पर बने मकान के बाहर सो रहे किशोर पर भेड़िए ने हमला कर दिया. ग्रामीणों का भी कहनना है कि पहले भी गांव में भेड़िया देखा गया है. ग्रामीण इसको लेकर सहमे हुए नजर आ रहे हैं. इस संबंध में डीएपफओ संजय कुमार मल्ल ने बताया कि मैनपुरी में भेड़िए नहीं पाए जाते हैं, फिर भी अगर कोई भेड़िया भटक कर आ गया है तो इसकी जांच कराई जाएगी. मौके पर जाकर पंजों के निशान के साथ ही आसपास जानकारी जुटाएंगे. ग्रामीणों को घबराने की जरूरत नहीं है. वन विभाग हमेशा तत्पर है.