विवि में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई द्वारा केंद्रीय मंत्री डॉ राम शंकर कठेरिया से आवास खाली कराने के लिए प्रदर्शन किए जा रहे हैं। अभी हाल ही में हुए छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई ने एबीवीपी को हराते हुए अध्यक्ष पद की सीट कब्जा ली है, इसके बाद से केंद्रीय मंत्री के खिलाफ आंदोलन तेज हो गया है। मंगलवार दोपहर 12 30 बजे केंद्रीय मंत्री के आवास के बगल में स्थित आईईटी में एनएसयूआई के पदाधिकारी खडे हुए थे, आरोप है कि उन्होंने आईईटी के छात्र दुर्गेश की पिटाई लगा दी, इसी बीच केंद्रीय मंत्री गाडी से अपने घर से बाहर निकले तो उन पर फायरिंग कर दी। सुरक्षा गार्डों ने केंद्रीय म़ंत्री को घेर लिया, इसी बीच एनएसयूआई के पदाधिकारी भाग खडे हुए।
एबीवीपी और भाजपाई पहुंचे
मौके से केंद्रीय मंत्री को सुरक्षा गार्ड अपने साथ ले गए, फायरिंग की सूचना पर एबीवीपी और भाजपा कार्यकर्ता पहुंच गए हैं। खंदारी परिसर में हंगामा चल रहा है।
Leave a comment