अलीगढ़लीक्स…. अलीगढ़ के कस्बा इगलास में भ्रूण लिंग जांच करने पर हॉस्पीटल पर छापा, डॉक्टर समेत तीन गिरफ्तार, पांच पर मुकदमा।
फरीदाबाद की पीएनडीटी टीम ने की कार्रवाई
फरीदाबाद की पीएनडीटी टीम ने इगलास में भ्रूण लिंग जांच के मामले में छापामार कार्रवाई की। पीएनडीटी इंचार्ज डॉक्टर मानसिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है।
भ्रूण की जांच को मांगे थे तीस हजार रुपये
शिकायत मिली थी कि इगलास स्थित विजय हॉस्पिटल एंड अल्ट्रासाउंड में गर्भ में पल रहे लड़का-लड़की की जांच की जाती है। इस पर फरीदाबाद पीएनडीटी की टीम बनाई गई। टीम एक गर्भवती महिला को लेकर गई। डॉक्टर जांच के लिए मान गए। जांच की एवज में डॉक्टरों ने महिला से 30,000 रुपए मांगे।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा
स्वास्थ्य विभाग के इशारा पर महिला ने डॉक्टरों को पैसे दे दिए, जैसे ही आरोपियों ने जांच शुरू की विभाग की टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया। विभाग ने जांच और गर्भपात की दवाइयों को जब्त कर लिया है। डॉ. मानसिंह ने बताया कि जांच करते हुए पकड़े जाने पर भीड़ का फायदा उठाकर आशीष मौके से फरार हो गया, जबकि डॉ. ललित उपाध्याय, सोनू और महिलाओं को जांच के लिए अस्पताल पहुंचाने वाला एजेंट विजेंद्र को मौके से दबोच लिया गया। स्वास्थ्य विभाग की शिकायत पर आशीष, डॉ. ललित उपाध्याय, सोनू और एजेंट विजेंद्र और अस्पताल मालिक डीके गोयल के खिलाफ स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।