आगरालीक्स…(13 May 2021 Agra) आगरा की फतेहाबाद नगर पंचायत का अनोखा काम..मृतक की जगह जीवित व्यक्ति का बना दिया मृत्यु सर्टिफिकेट..
मृतक के भाई का बना दिया सर्टिफिकेट
फतेहाबाद नगर पंचायत की बड़ी लापरवाही आई सामने आई है. यहां मृतक का सर्टिफिकेट बनवाने पहुंचे फरियादी की जगह जीवित व्यक्ति का ही मृत्यु सर्टिफिकेट बना दिया गया है. बताया जाता है कि बीते 13 मार्च को हादसे में फतेहाबाद के रहने वाले जीतू की मौत हो गई थी. नगर पंचायत फतेहाबाद में मृतक का भाई पीयूष अपने भाई जीतू का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने पहुंचा था. उसे सर्टिफिकेट तो मिल गया लेकिन उसमें जीतू की जगह खुद पीयूष का नाम लिखा हुआ था. मृतक का भाई अब इसे ठीक कराने के लिए नगर पंचायत कार्यालय के चक्कर काट रहा है. उसने प्रशासन से इसे ठीक कराने की मांग की है.