आगरालीक्स.. आगरा में सीवर की समस्या के निदान के लिए वन सिटी वन आपरेटर सुविधा लागू की गई है, अब एक कॉल पर निजी कंपनी सीवर की सफाई करेगी और एक्स्ट्रा टैक्स भी नहीं लगेगा।
आगरा में सीवेज की बडी समस्या है, सीवर लाइन चोक होने के बाद लोग परेशान रहते हैं। जलकल विभाग संसाधन और कर्मचारी ना होने की बात कहकर टाल देता है। ऐसे में आगरा के लिए वन सिटी वन आपरेटर योजना लागू की गई है।
निजी कंपनी करेगी सफाई
वन सिटी वन आपरेटर योजना में सीवर की समस्या के निस्तारण का काम एक निजी कंपनी को दिया गया है। यह कंपनी एक टोल पफ्री नंबर जारी करेगी, इस नंबर पर फोन करने के बाद कंपनी के कर्मचारी पहुंचेंगे, वे ही सीवर की सफाई करेंगे। इसके लिए कंपनी कोई चार्ज नहीं करेगी।
दो महीने में शुरू हो जाएगा काम
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार निजी कंपनी दो महीने में शहर में काम करने लग जाएगी, इसके लिए कंपनी अपना कार्यालय बनाएगी। कंपनी का काम सीवर समस्या का निस्तारण करना होगा, इसके लिए अलग से टैक्स नहीं लिया जाएगा। जलकल को किए जाने वाले भुगतान में ही यह शामिल होगा।