Video News: Shanti Manglik Hospital fined Rs 11,000 for dumping
One dead in Road accident in Agra
आगरालीक्स… आगरा में ब्लैक प्वाइंट पर हाई स्पीड कार ने बाइक सवार को चपेट में लिया, एक की मौत।
आगरा के सिकंदरा के बांके बिहारी पश्चिमपुरी निवासी अमित मंगल पत्नी रेखा, बेटे अमन और भतीजे अर्णव (11 वर्ष) के साथ लौट रहे थे । अमित भतीजे अर्णव के साथ बाइक पर थे उनकी पत्नी और बेटा एक्टिवा पर थे । ब्लैक प्वाइंट सिकंदरा के आवास विकास कालोनी के सेक्टर 12 पानी की टंकी मोड़ पर तेज रफ्तार स्पीड ने बाइक को चपेट में ले लिया , सूचना पर पुलिस ने अमित और अर्णव को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया । शनिवार की बअमित मंगल की इलाज के दौरान मौत हो गई । ।