आगरालीक्स…. सोमवार को

महिला सैन्य अधिकारी का पीछा करते हुए शोहदे सदर बाजार तक पहुंच गए। उन्होंने पीछा करते शोहदों को टोका तो वह गाली-गलौज पर उतर आए। उनसे अश्लील भाषा का प्रयोग करते हुए हाथ पकड़कर खींचने लगे। इस पर महिला अधिकारी के शोर मचाने पर सैन्यकर्मियों और बाजार के लोगों ने शोहदों की घेराबंदी कर ली। एक को दबोच लिया, जबकि उसके दो साथी बाइक लेकर भाग निकले। पकड़े गए शोहदे श्रेयस गौतम की लोगों ने धुनाई लगाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
बालूगंज निवासी श्रेयस गौतम ने पुलिस को भाग निकले साथियों के नाम लखन और रेहान बताए हैं। दोनों शहीद नगर के रहने वाले हैं। इंस्पेक्टर जेएन अस्थाना के मुताबिक महिला सैन्य अधिकारी की तहरीर पर श्रेयस गौतम समेत तीन लोगों के विरुद्ध छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी श्रेयस को सोमवार को जेल भेज दिया।
Leave a comment