Sunday , 22 December 2024
Home जॉब्स ONGC recruitment 2021: Vacancy for 313 Engineering and Geoscience post-
जॉब्स

ONGC recruitment 2021: Vacancy for 313 Engineering and Geoscience post-

आगरालीक्स..ओएनजीसी(ONGC) ने गेट क्वालिफाइड कैंडिडेटस के लिए 313 इंजीनियरिंग और जियोसाइंस पदों पर निकाली भर्ती.जानिए कैसे करना है आवेदन.

सरकारी नौकरी में रूची रखने वालों के लिए ओएनजीसी ने इंजीनियरों, रसायनज्ञों, भूवैज्ञानिकों, भूभौतिकीविदों सहित अन्य विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए कुल 313 पदों के लिए एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है.गेट क्वालिफाइड कैंडिडेटस (ONGC) के इंजीनियरिंग और जियोसाइंस में विभिन्न कार्यकारी स्तर के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट recruitment.ongc.co.in पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर है.
कैसे करे आवेदन.
1—आधिकारिक वेबसाइट recruitment.ongc.co.in पर जाएं.
2—गेट नंबर, ईमेल आईडी और जन्म तिथि का उपयोग करके ‘नए आवेदक’ लॉगिन पर क्लिक करें.
3—पद का चयन करें, आवेदन पत्र भरें.
4—दस्तावेज़ अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
5—आवेदन विज्ञापन डाउनलोड करें भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

उम्र सीमा.
अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष और एईई (ड्रिलिंग और सीमेंटिंग) के पद के लिए 28 वर्ष है.रिजर्व कैंडिडेटस के लिए छूट लागू हैं.
योग्यता.
संबंधित क्षेत्र में स्नातक/स्नातकोत्तर डिग्री में 60% न्यूनतम अंक हाने चाहिए.
चयन प्रक्रिया.
उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता, गेट 2020 में प्रदर्शन और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर होगा. व्यक्तिगत साक्षात्कार की आगे की चयन प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग के लिए पद के खिलाफ उल्लिखित विषय में GATE 2020 स्कोर पर विचार किया जाएगा.

आवेदन शुल्क.
सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क 300 रुपये होगा. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.

Related Articles

जॉब्स

Agra News: Employment fair in Agra on 8th November. Interviews will be held for more than 800 technical and non-technical posts by private sectors…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में रोजगार मेला 8 नवंबर को. प्राइवेट सेक्टर्स द्वारा 800 से...

जॉब्स

Agra News: 418 youth of Agra got jobs. Companies that came to the employment fair selected…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के 418 युवाओं को मिली जॉब. रोजगार मेले में आई कंपनियों...

एजुकेशनजॉब्स

Career News: Make a career in aviation industry. Know the courses, package and career prospects…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में एविएशन इंडस्ट्री में बनाएं कॅरियर. पायलट ट्रेनिंग, केबिन क्रू, एयरलाइन...

जॉब्सटॉप न्यूज़देश दुनियाबिगलीक्सयूपी न्यूज

Golden opportunity to make a career in the Indian Air Force, online application for Agniveer starts

आगरालीक्स… (काम की खबर) भारतीय वायुसेना की अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीर...