Saturday , 22 February 2025
Home जॉब्स ONGC recruitment 2021: Vacancy for 313 Engineering and Geoscience post-
जॉब्स

ONGC recruitment 2021: Vacancy for 313 Engineering and Geoscience post-

आगरालीक्स..ओएनजीसी(ONGC) ने गेट क्वालिफाइड कैंडिडेटस के लिए 313 इंजीनियरिंग और जियोसाइंस पदों पर निकाली भर्ती.जानिए कैसे करना है आवेदन.

सरकारी नौकरी में रूची रखने वालों के लिए ओएनजीसी ने इंजीनियरों, रसायनज्ञों, भूवैज्ञानिकों, भूभौतिकीविदों सहित अन्य विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए कुल 313 पदों के लिए एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है.गेट क्वालिफाइड कैंडिडेटस (ONGC) के इंजीनियरिंग और जियोसाइंस में विभिन्न कार्यकारी स्तर के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट recruitment.ongc.co.in पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर है.
कैसे करे आवेदन.
1—आधिकारिक वेबसाइट recruitment.ongc.co.in पर जाएं.
2—गेट नंबर, ईमेल आईडी और जन्म तिथि का उपयोग करके ‘नए आवेदक’ लॉगिन पर क्लिक करें.
3—पद का चयन करें, आवेदन पत्र भरें.
4—दस्तावेज़ अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
5—आवेदन विज्ञापन डाउनलोड करें भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

उम्र सीमा.
अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष और एईई (ड्रिलिंग और सीमेंटिंग) के पद के लिए 28 वर्ष है.रिजर्व कैंडिडेटस के लिए छूट लागू हैं.
योग्यता.
संबंधित क्षेत्र में स्नातक/स्नातकोत्तर डिग्री में 60% न्यूनतम अंक हाने चाहिए.
चयन प्रक्रिया.
उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता, गेट 2020 में प्रदर्शन और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर होगा. व्यक्तिगत साक्षात्कार की आगे की चयन प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग के लिए पद के खिलाफ उल्लिखित विषय में GATE 2020 स्कोर पर विचार किया जाएगा.

आवेदन शुल्क.
सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क 300 रुपये होगा. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.

Related Articles

जॉब्स

Rajgaar Mela in Agra on 28th January. 20 companies will conduct interviews for more than 1000 technical and non-technical posts

आगरालीक्स…आगरा में निशुल्क रोजगार मेला कल 28 जनवरी को. 20 कंपनियां आएंगी....

जॉब्स

HIHT, Agra Do Diploma in Hotel Management and know its benefits…#agranews

आगरालीक्स…युवाओं में बढ़ रहा होटल मैनेजमेंट में कॅरियर के प्रति रूझान. जानें...

जॉब्स

Make a career in the food and beverage industry. Diploma is happening in HIHT, Agra

आगरालीक्स…फूड एवं बेवरेज इंडस्ट्री में बनाएं करियर. HIHT, Agra में हो रहा...

जॉब्स

Job alert: Megha Job fair in Agra’s Narayana School

आगरालीक्स…आगरा के नारायणा स्कूल में जॉब पाने का सुनहरा मौका. पहली बार...

error: Content is protected !!