आगरालीक्स… आगरा के रघुनाथ मेडिकल कॉम्पलेक्स में 26 सितंबर को बच्चों के आंत, लिवर एवं पित्ताशय रोग विशेषज्ञ डॉ. मृदुल चंद्र दास और डॉ. सलीम नायक की ओपीडी, संपर्क करें 9812562915
आगरा में सेंट जॉन्स क्रॉसिंग बाग मुजफ्फर खां स्थित रघुनाथ मेडिकल कॉलेज में 26 सितंबर 2024 को बच्चों के आंत, लिवर एवं पित्ताशय रोग विशेषज्ञ डॉ. मृदुल चंद्र दास और डॉ. सलीम नायक अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। शाम चार बजे तक वे मरीजों को परामर्श प्रदान करेंगे।