Agra News: Decrease in immunity increases the risk of serious
Opportunity till March 10 to buy cheap gold, government’s sovereign gold bond issued
आगरालीक्स… सस्ता सोना खरीदने का विचार हो तो सरकार सस्ता सोना बेच रही है। सोना आज छह मार्च से 10 मार्च तक बिकेगा जाने क्या है रेट।
रिजर्व बैंक जारी करता है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड
केंद्र सरकार की ओर से रिजर्व बैंक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड जारी करता है। यह गोल्ड बॉन्ड संभवतः इस साल का आखिरी गोल्ड बॉन्ड होगा, जिसे सरकार ने जारी किया है।
5,611 रुपये प्रतिग्राम की दर से खरीद
रिजर्व बैंक ने गोल्ड बॉन्ड के लिए इश्यू प्राइज 5,611 रुपये प्रतिग्राम तय किया है। इसे 5,561 रुपये की दर से भी खरीदा जा सकता है लेकिन इसके लिए निवेशकों को ऑन लाइन भुगतान करना होगा, जिसमें उन्हें पचास रुपये की छूट मिलेगी। गोल्ड बॉन्ड के लिए लाक इन पीरिएड आठ साल का है लेकिन इसे पांच साल बाद भी निकाला जा सकता है।