Video News : Senior Citizen are suffering from isolation syndrome
Pakistan recovers from Shakeel’s century, Imamul, and Sarfaraz’s innings, chances of draw, Australia’s position strong in third Test
नईदिल्लीलीक्स…पाकिस्तान शकील के शतक, इमामुल हक और सरफराज की पारी से संभला। ड्रा के आसार। आस्ट्रेलिया की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मजबूत शुरुआत।
इमामुल और सरफराज ने भी खेली ठोस पारी
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के भी ड्रा होने के आसार हैं। खेल के आज तीसरे दिन पाकिस्तान ने इमामुल हक के 83, शकील नाबाद 101 रन और सरफराज अहमद के 78 रन की बदौलत पाकिस्तान ने चाय तक पहली पारी में पांच विकेट पर 337 रन बना लिए हैं। न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 449 रन बनाए थे। इस टेस्ट के भी ड्रा के आसार बढ़ गए हैं।
तीसरे टेस्ट में खराब मौसम का साया
आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। खराब मौसम के काऱण खेल प्रभावित रहा।
डेविड वार्नर सस्ते में निपटे
डेविड वार्नर 10 रन का विकेट गिरने के बाद उस्मान ख्वाजा और लाबुशाने ने पारी को संभाला। खराब मौसम की वजह से खेल खत्म होने तक आस्ट्रेलिया ने दो विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए थे। उस्मान ख्वाजा 54 रन बनाकर खेल रहे थे, जबकि लाबुशाने 79 रन बनाकर आउट हो गए थे।