आगरालीक्स …..आगरा के श्री मनकामेश्वर मंदिर में श्री पंचायती अखाडा महानिर्वाणी के साधु संतों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। 150 साधुओं का दल हरिद्वार से चलकर सोमवार को श्री मनकामेश्वर मंदिर पहुंचा था। यहां मठ प्रशासक हरिहरि पुरी और महंत योगेश पुरी ने उनका स्वागत किया। ये यहां से सांयकाल आरती और विश्राम के बाद उज्जैन में होने जा रहे सिंहहस्थ माहकुंभ में शामिल होने के लिए रवाना होंगे।
Leave a comment