Panchkalyanak Pratishtha Maha Mahotsav and World Peace Mahayagya is starting from 15th November in Agra…#agranews
आगरालीक्स….(11 November 2021 Agra News) आगरा में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ 15 से शुरू हो रहा है. नवीन जिनालय में विराजमान होेने वाली नवीन जिनप्रतिमाओं का होगा अनावरण
15 से 20 नवंबर तक होगा आयोजन
पश्चिमपुरी नारायण विहार में श्री 1008 चिंतामणि भगवान पार्श्वनाथ जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन दिनांक 15 नवंबर से 20 नवंबर तक होने जा रहा है। इससे पूर्व संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य अर्हं योग मुनि श्री 108 प्रणम्य सागर जी महाराज एवं मुनि श्री 108 चंद्रसागर जी महाराज ससंघ का आज हरीपर्वत स्थित श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से सुबह आठ बजे हुआ. मंगल विहार पश्चिमपुरी पंचकल्याणक स्थल एमके पुरम की ओर हुआ. यहां मुनिद्वय संघ का पाद प्रक्षालन एवं मंगल आरती कर भव्य अगवानी पश्चिमपुरी के भक्तों द्वारा की गई.
मंगल प्रवचन हर दिन होंगे
मीडिया प्रभारी शुभम जैन ने बताया कि कल मुनि श्री प्रणम्य सागर जी महाराज एव मुनि श्री 108 चंद्रसागर जी महाराज के मगल प्रवचन प्रतिदिन प्रातः 8:30 बजे से निर्माणाधीन जिनालय के सामने वाले पार्क में होंगे. इस अवसर पर नवीन जिनालय में विराजमान होने वाली नवीन जिनप्रतिमाओं का अनावरण भी किया जाएगा. इस अवसर पर पंचकल्याणक मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेश जैन, महामंत्री राहुल जैन,कोषाध्यक्ष संजय जैन,मुख्य संयोजक मनोज जैन,संयोजक अनिल आदर्श जैन एडवोकेट,अखिल जैन,सुशील कुमार जैन सिद्धार्थ जैन,अंनत जैन,गौरव जैन चौधरी,राजेश जैन,अतिशय जैन,हर्षित जैन, उज्जवल जैन,ऋषभ जैन, मीडिया प्रभारी शुभम जैन,राहुल जैन,समस्त सकल दिगंबर जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.