आगरालीक्स…(29 May 2021 Agra) आगरा सहित यूपी में एक जून से मिलेगी आंशिक ढील. जारी रहेंगी ये पाबंदियां. सीएम ने की टीम—9 के साथ समीक्षा बैठक
प्रदेश में एक जून से लोगों को आंशिक लॉकडाउन से राहत मिलेगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपनी टीम 9 के साथ कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक् की और कोरोना कफ्र्यू में ढील देने की बात कही है. इस पर सहमति बन गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में एक जून से उद्योग, दुकान तथा बाजारों को राहत दी जाएगी. प्रदेश में सभी जगह 33 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी तथा प्राइवेट कार्यालय भी खोले जाएंगे. हालांकि इस बात पर भी चर्चा की गई जिन जिलों में कोरोना के एक्टिव केस अधिक हैं वहां अभी आंशिक रूप से लॉकडाउन जारी रहेगा. वहां कोई राहत नहीं दी जाएगी. मीडिरूा रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में दो दिन का वीकली लॉकडाउन और नाइट कफ्र्यू जारी रहेगा. बैठक के बाद अधिकारियों को अनलॉक की पूरी गाइडलाइन तैयार करने को कहा गया है. सरकार फेस वाइस अनलॉक करेगी. प्राथमिकता के आधार पर छूट दी जाएगी. धीरे-धीरे इसका दायरा भी बढ़ाया जाएगा.
इनको मिल सकती है खोलने की अनुमति
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 31 मई से आगरा में कपड़ा मार्केट, सर्राफा मार्केट को कोरोना प्रोटोकॉल् के साथ खोला जा सकता है. इसके अलावा शादी का सामान बेचने वालों के साथ ही सभी सरकारी और निजी कार्यालयों को भी खोला जा सकता है. हालांकि सरकारी और निजी कार्यालयों में 50 प्रतिशत ही अनुमति होगी. सभी तरीके के कंस्ट्रक्शन वर्क को भी अनुमति मिल सकती है. वहीं दुकानों और रेस्टोरेंट्स को भी कोरोना प्रोटोकॉल और निश्चित समय के तहत खोला जा सकता है.
इन पर रहेगी अभी पाबंदी
सरकार अभी पूरी तरह से लॉकडाउन को खोलना नहीं चाह रही है. ऐसे में अभी सिनेमाघरों, मॉल्स और सैलून, जिम बंद रह सकते हैं. इन्हें इसके बाद अगले चरण में कोरोना के और अधिक केस कम होने पर कुछ राहत मिल सकती है.
ताजमहल पर भी आएगा अपडेट
केंद्र सरकार द्वारा ताजमहल को 31 मई तक बंद रखने के निर्देश अभी तक जारी हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ताजमहल सहित सभी स्मारकों को आने वाले दिनों अभी बंद रखा जा सकता है. कोरोना पर और अधिक नियंत्रण होने और देश् के अन्य राज्यों में भी स्थिति सुधरने पर इनको खोला जाएगा. ताजमहल की अगर डेट आगे बढ़ती है तो इसका सीधा असर आगरा के होटल्स और एम्पोरियम पर पड़ेगी. ताजमहल बंद रहेगा तो इन्हें भी राहत की कोई संभावना नहीं है. हालांकि रेस्टोरेंट्स खोले जा सकते हैं.