आगरालीक्स(14th August 2021 Agra News)…. आगरा में आपने पार्टी की और सोशल मीडिया पर तस्वीर डाली तो पुलिस आपको नोटिस भेजगी। जानिए कारण…।
कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ तो मिलेगा नोटिस
शनिवार को भी बाजार खुल गए हैं। तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। आयोजनों में कुछ ढील गई है। लेकिन लोगों ने इसे पूरी तरह से कोरोना खत्म हो गया, ये मान लिया है। वे कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए जमकर पार्टियां कर रहे हैं। इनकी तस्वीरें फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल मीडिया एप पर अपलोड की जा रही हैं। पुलिस इन पर निगाह रखे हुए है। ऐसे में तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए पुलिस अब इन तस्वीरों को देखकर आयोजकों को नोटिस भेजेगी।
आईजी रेंज ने दिए निर्देश
आईजी रेंज नवीन अरोरा ने आगरा, मथुरा, फीरोजाबाद, मैनपुरी के अफसरों को पत्र लिखा है। निर्देश दिए हैं कि कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाने वालों को नोटिस दिया जाए। सोशल मीडिया पर अपलोड की तस्वीरों को देखें और अगर कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन हो रहा है तो इन तस्वीरों को कार्रवाई का आधार बनाया जाए।