आगरालीक्स…(26 May 2021 Agra) अब एक क्लिक पर सामने होगी बदमाश की आपराधिक हिस्ट्री. पहचान एप में होगी 8 जिलों के एक लाख से ज्यादा बदमाशों की कुंडली.
पहचान एप कराएगा पहचान
आगरा सहित आठ जिलों के अपराधियों की आपराधिक हिस्ट्री बस एक क्लिक में ही सामने आ जाएगी. पकड़ा गया बदमाश किन—किन मामलों में पहले भी शामिल हो चुका है, ये एक झटके में सामने होगा. ये काम होगा पहचान एप से. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एडीजी जोन राजीव कृष्णा ने आपरेशन पहचान के तहत इसका साफ्टवेयर और मोबाइल एप तैयार कराया है. ये एप एडीजी से लेकर पुलिस कांस्टेबल तक के पास होगा.इस एप में वर्ष 2010 से अपहरण, हत्या लूट, डकैती, चोरी, शराब तस्करी, वाहन चोरी, नकबजनी समेत अन्य मुकदमों नामजद लोगों का डाटा है. इनमें आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ़, हाथरस, एटा और कासगंज जिले शामिल हैं.
मीडिया को दी जानकारी में एडीजी ने बताया कि पहचान नाम से तैयार साफ्टवेयर और एप में जोन के सभी जिलों के एक लाख से ज्यादा आरोपितों का डाटा फीड किया गया है. यह एप बीट सिपाही, दारोगा, इंस्पेक्टर, सीओ, सभी एसपी और एसएसपी, आइजी एवं एडीजी के मोबाइल में अपलोड होगा. इससे उनहें अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को काफी मदद मिलेगी.