आगरालीक्स…(15 July 2021 Agra News) आगरा में पेट्रोल—डीजल के रेट फिर बढ़े. पहली बार सौ रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंचा पेट्रोल. लोग बोले—दो दिन में सौ रुपये का पेट्रोल हो जाता है खत्म
गुरुवार को इतने बढ़े दाम
पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी जारी है. ये बढ़ोतरी रुकने का नाम नहीं ले रही है. दो दिन बाद फिर से पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई है. पिछले 10 दिनों में पांच बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं. गुरुवार को भी पेट्रोल पर 34 पैसे और डीजल के दामों पर 15 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. आगरा में पेट्रोल सौ रुपये प्रति लीटर से कुछ ही कदम दूरी है. दो या तीन बार की बढ़ोतरी होने पर आगरा में पेट्रोल के दाम सौ के पार हो जाएंगे. आगरा में फिलहाल पेट्रोल 98.38 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है तो वहीं डीजल भी 90 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है.
महंगाई बेलगाम, लोग परेशान
इधर पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी होने पर महंगाई बेलगाम है. सब्जी और खाद्य पदार्थों से लेकर जरूरी सामानों तक के दाम बढ़ गए हैं. पेट्रोल—डीजल के रेट बढ़ने से परिवहन का खर्चा बढ़ गया है. इधर बाइक से जाने वाले लोगों का कहना है कि पहले सौ रुपये का पेट्रोल किसी तरह चार दिन तक चल जाता था लेकिन अब तो दो दिन में ही सौ रुपये का पेट्रोल खत्म हो जा रहा है.