आगरालीक्स…(11 October 2021 Agra News) त्योहार मनाएं या महंगाई से निपटें. लगातार 7वें दिन बढ़े पेट्रोल—डीजल के रेट. जानिए आगरा में अब कितने रुपये लीटर हुआ पेट्रोल—डीजल
आगरा में पेट्रोल 101 रुपये प्रति लीटर से अधिक
त्योहार से पहले महंगाई चरम पर पहुंच रही है. हालात ये है कि लोगों की समझ में नहीं आ रहा है कि त्योहार मनाएं या महंगाई से निपटें. देश में महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है. कम होने का नहीं बल्कि ये अभी रुकने वाली ही नहीं है. पेट्रोलियम पदार्थों में लगातार दाम बढ़ रहे हैं. सोमवार को भी लगातार 7वें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं. सोमवार को भी भारतीय तेल कंपनियों ने फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा किया है. आगरा में पेट्रोल के दाम में 29 पैसे और डीजल के दाम में 36 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. इसके बाद आगरा में पेट्रोल 101.31 रुपये और डीजल 93.43 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है. बता दें कि अक्टूबर के आज तक के 11 दिनों में 10 बार डीजल—पेट्रोल के दाम बढ़ चुके हैं.
लोगों का तीखा रिएक्शन
पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से आम जनमानस में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि इसके कारण हर चीज महंगी हो रही है. हमें समझ में ही नहीं आ रहा है कि इस बार त्योहार कैसे मनाएंगे. हर चीज महंगी है.खाने का सामान हो या फिर अन्य जरूरी सामान. हर चीज पर महंगाई है.
- 11 October 2021 Agra News
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- agra online news
- Agra today news
- Agra update news
- Diesel price in agra
- Latest Diesel price in AGra
- Latest petrol price in Agra
- Petrol price in agra
- Petrol-diesel rates increased for the 7th consecutive day. Know how much petrol-diesel is now sold in Agra...#agranews