आगरालीक्स…इत्ती से हंसी, इत्ती सी खुशी, इत्ता सा टुकड़ा चांद का…बचपन और ऐकेडमिक हाईट्स के वार्षिकोत्सव में चांद के टुकड़ों के डांस ने मोहा मन…देखें फोटोज
बचपन और ऐकेडमिक हाईट्स पब्लिक स्कूल, आगरा के दसवां वार्षिकोत्सव का अयोजन 4 मार्च शनिवार को बचपन प्ले स्कूल भावना एस्टेट सिकंदरा पर आयोजित किया गया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि फाउंडर आगरा टीचर्स क्लब और एजुकेशन बॉक्स के लव कुमार, फाउंडर आफ बचपन प्ले स्कूल मुनेश गर्ग बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए उपस्थित रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या व ज्ञान की देवी सरस्वती की वंदना से किया गया. इसके बाद बच्चों ने अपने नृत्य से सभी अतिथियों का मन मोह लिया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था कार्यक्रम के दौरान मिस्टर बचपन व मिस बचपन के अलावा अन्य विशेषताओं के साथ बच्चों को पुरस्कृत किया गया.
मास्टर बचपन दर्श अग्रवाल व मिस बचपन पूर्वी वार्षने और मास्टर एएचपीएस विराज पनवर व मिस एएचपीएस अविका प्रजापति रही. बच्चों के साथ—साथ स्कूल की टीम परनिता निगम, दीप्ति चौहान और सभी शिक्षिकाओं को भी उनकी विशेषताओं व योग्यता के अनुसार पुरस्कृत किया गया. प्रधानाचार्य मोहित गर्ग और डायरेक्टर गुंजन गर्ग ने सभी का धन्यवाद दिया.