आगरालीक्स…आगरा में क्रिसमस की खुशियां बिखरना शुरू. गिरजाघरों में आज रात 12 बजते ही होगा प्रभु यीशु का जन्म. जानिए कहां क्या क्या होगा आयोजन
आगरा में क्रिसमस का उल्लास छाने लगा है. गिरिजाघरों से लेकर स्कूलों तक, मॉल्स से लेकर होटल्स और रेस्टोरेंट्स तक में क्रिसमस की बहार है. लाल रंग में पूरा शहर क्रिसमस को सेलिब्रेट करने के लिए तैयार है. चर्चों और क्रिसमस सोसाइटियों में विशेष सजावट की गई है. क्रिसमस ट्री के साथ केक, पेस्टी की दुकानें सज गई हैं। नगर के होटल और रेस्टोरेंट में भी इस मौके पर खास तैयारी की है.
रात को प्रार्थना के बाद होगा प्रभु का जन्म
आगरा के वजीरपुरा स्थित सेंट पीटर्स चर्च, प्रतापपुरा स्थित सेंट मैरी चर्चा, आगरा कैंट स्थित सैंट पैट्रिक्स चर्च और कौलक्खा स्थित सैंट ज्यूड्स चर्च में आज रात 11 बजकर 30 मिनट पर प्रार्थनाएं होंगी. इसके बाद 12 बजे प्रभु यीशू का जन्म होगा. चर्चों को विशेष सजावट पर सजाया गया है और प्रभु यीशू के स्वागत को तैयार हैं. इन चर्चों में 25 दिसंबर को सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर प्रार्थना होगी.
इसके अलावा सिविल लाइन्स स्थित सेंट पॉल्स चर्च, हॉस्पिटल रेाड स्थित सेंट जॉन्स चर्च और सदर बाजार स्थित सेंट जॉर्जेस चर्च के साथ ही कलक्ट्रेट स्थित सेंट्रल मैथोडिस्ट चर्च और हेवलोक मैथोलिस्ट में 25 दिसंबर को 9 बजे प्रार्थना सभा होगी.