आगरालीक्स…होरायजन कंपटीशन स्कूल ने मेधावी बच्चों का किया ‘प्रोत्साहन’. स्वतंत्रता दिवस के साथ मनाया वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह.
होरायजन कंपटीशन स्कूल में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशेष समारोह आयोजित किया गया। इस भव्य आयोजन की मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नरेट आगरा की एसीपी सुुकन्या शर्मा थीं। स्वतंत्रता दिवस के इस खास मौके पर, स्कूल ने अपने वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह ‘ प्रोत्साहन’ का भी आयोजन किया। समारोह में स्कूल के छात्रों ने विभिन्न क्षेत्रों (जैसे – वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी, वार्षिक खेल दिवस, एकेडमिक आदि) में अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया और पुरस्कार प्राप्त किए। एसीपी सुुकन्या शर्मा ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत और उनके योगदान को याद किया। उन्होंने छात्र – छात्राओं को प्रेरित करते हुए शिक्षा और समाज सेवा के महत्व पर बल दिया। इस दौरान, उन्होंने छात्रों को पुरस्कार भी वितरित किए और उनकी मेहनत की सराहना की। छात्रों ने एकता और स्वतंत्रता की भावना को दर्शाते हुए देशभक्ति गीतों, नृत्यों और नाटकों सहित विभिन्न प्रदर्शनों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
संस्था के निदेशक डॉक्टर अंकुर काबरा एवं प्रिंसिपल गायत्री वासवानी ने सभी मेहमानों का अभिवादन किया एवं सभी छात्रों को उनकी मेहनत और उनकी काम के प्रति उनकी निष्ठा के लिए सराहा एवं प्रोत्साहन दिया। यह कार्यक्रम शानदार ढंग से संपन्न हुआ, जिससे हर कोई स्कूल की समृद्ध शैक्षिक विरासत से प्रेरित और गौरवान्वित हुआ।