Photo News: Lathmar Holi played in Barsane, Devotees chant Radha-Krishna…#agranews
आगरालीक्स…लठमार होली पर श्रीजी के आंगन में बरसा इतना रंग कि सड़कें तक हो गईं रंगों से सराबोर. फोटोज और वीडियो देखेंगे तो आप भी खुशी के रंग में रंग जाएंगे
ब्रज की होली और लठमार होली का उत्साह. मंगलवार को लठमार होली का उत्साह पूरे ब्रज में नजर आयात. लठामार होली विश्व प्रसिद्ध है और इसका सबसे ज्यादा खूबसूरत नजारा बरसाने मे ंनजर आया. बरसाना में हुरियारिनों ने नंदगांव के हुरियारों को लाठियों से पीटा और उन पर छतों से रंग बरसाया. श्रीजी के आंगन में इतना रंग बरसा के सड़कें तक रंगों से सराबोर नजर आईं.
मंगलवार को यहां इतनी भीड़ पहुंची कि पैर रखने की तक की जगह नहीं थी. पुलिसकर्मी भी सुरक्षा व्यवस्था में लगे थे लेकिन वो भी पूरी तरह से रंगे हुए थे. होली का उत्साह उनके चेहरे पर भी नजर आया. श्रद्धालुओं ने यहां होली उत्सव का भरपूर आनंद लिया. इस मौके पर राधा—कृष्ण के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा.