आगरालीक्स…आगरा के बटेश्वर तीर्थ में कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ा आस्था का सैलाब. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने किया यमुना में स्नान. देखें फोटोज
कार्तिक पूर्णिमा की पवित्र बेला पर बटेश्वर तीर्थ में आज आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां यमुना स्नान के लिए पहुंचे. सुबह से ही बटेश्वर में श्रद्धालुओं की जबर्दस्त भीड़ बनी हुई है. हर—हर बम—बम के जयघोष के साथ ब्रहृमलाल जी मंदिर में दर्शन पूजन किया. आज सुबह से शाम तक यहां धार्मिक अनुष्टानों का दौर चलता रहा.

एक दिन पहले रविवार को बटेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा पर्व के पवित्र स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. भीड़ का दबाव देख मध्य रात्रि पट खोलने पड़े. पट खुलते ही यमुना में स्नान का दौर शुरू हो गया. इसके साथ ही मेले में धार्मिक आयोजनों का दौर शुरू हो गया जो कि आज देर शाम तक जारी रहा. कई जगह भंडारे में हुए.