आगरालीक्स…आगरा पब्लिक स्कूल, अरतौनी में स्वतंत्रता दिवस का उत्साह फोटोज में देखिए
आगरा पब्लिक स्कूल अरतौनी,आगरा में आज 78वां स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि आगरा पब्लिक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन महेशचंद्र शर्मा एवं वाइस चेयरमैन अभिनव शर्मा एवं आगरा पब्लिक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के सचिव अनिकेत शर्मा तथा श्रीमती रिचा शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही।

महेश चंद शर्मा ने ध्वजा रोहण किया और समस्त विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं तथा पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में छात्रों ने मनोहारी प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर छात्रों ने वृक्षारोपण भी किया.

