Photo News : Shyam Baba’s court decorated with colorful flowers in Khatu Shyam temple in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में खाटू नरेश संग भक्तों ने खेली फूलों की होली. जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम मंदिर में सतरंगी फूलों से सजा श्याम बाबा का दरबार
सतरंगी फूलों से सजा श्याम बाबा का दरबार और हाथों में आरती की पावन ज्योत लिए भक्तों पर होती फूलों की वर्षा। खाटू श्याम जी मंदिर में फाल्गुन महोत्सव में आज कुछ ऐसा ही नजारा था। संध्या समय श्याम बाबा के संग भक्तों ने नाचते झूमने और फागुन के गीत गाते हुए फूलों से होली खेली। भव्य श्रंगार व फूलों से सजे दरबार में विराजमान बाबा के दिव्य स्वरूप को निहारने के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही।
जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम जी मंदिर में आज विशेष फूलों की होली का आयोजन किया गया। जिसमें पांच कुंतल रंग बिरंगे फूलों की वर्षा भक्तों पर की गई। श्याम बाबा के संग होली खेलने के आनंद ने भक्तों को भाव विभोर कर दिया। भक्तों ने शाम 7 बजे से आयोजित कीर्तन में फागुन की मस्ती भरे भजनों पर भक्त खूब झूमें। आयो फागन, बाबा मारे होले…, रंग और गुलाल से होली खेलेंगे, आज गिरधर गोपाल से…, पर भक्तों ने श्याम बाबा के खूब जयकारे लगाए। इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष अनिल मित्तल, अरुण मित्तल, हेमेन्द्र अग्रवाल, विकास गोयल, विपिन बंसल, मोहनलाल अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, दिनेश चंद अग्रवाल, यश हेमेन्द्र अग्रवाल, अभिषेक मित्तल, निखिल मित्तल आदि उपस्थित थे।