आगरालीक्स…गोवर्धन में प्रसिद्ध मुड़िया पूर्णिमा मेला शुरू. पांच दिन तक गिरिराज जी की शरण में परिक्रमा लगाएंगे श्रद्धालु. लाखों भक्तों का पहुंचना हुआ शुरू. देखें फोटोज
तीर्थनगरी मथुरा के गोवर्धन में लगने वाला विश्व विख्यात मुड़िया पूर्णिमा मेला आज से शुरू हो गया है. 22 जुलाई तक लाखों की संख्या में यहां श्रद्धालु परिक्रमा लाएंगे. पांच दिनों में नाचते गाते सात कोसीय परिक्रमा भक्तों द्वारा लगाई जाएगी. आज ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु परिक्रमा लगाने के लिए पहुंच गए हैं. इधर जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी भी पूरी कर ली है.
ये हैं व्यवस्थाएं
मेले के संबंध में सभी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी पूरी हैं. एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि जिला पलिस की ओर से 2500 जवानों को तैनात किया गया है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने भारी सुरक्षा इंतजाम किए हैं. 35 अस्थाई चौकियां बनाई गई हैं तो वहीं 110 बैरियर लगाए गए हैं. इन वैरियरों से वाहनों को आगे नहीं जाने दिया जाएगा. इसके अलावा 72 वाहन पार्किंग स्थल भी बनाए गए हैं. किसी भी तरह मेले में एक स्थान पर भीड़ को जुटने नहीं दिया जाएगा. 31 वाच टावर से निगरानी की जाएगी.