आगरालीक्स.. आगरा में स्मार्ट सिटी के तहत महिलाओं के लिए बने इज्जत घर टॉयलेट में ताले लगे हैं तो आगरा के इज्जत घर को रसोई के रूप में इस्तेमाल करने के फोटो वायरल हो रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इज्जत घर पर कमलेश पत्नी माखन सिंह गांव मंगोली फतेहपुर सीकरी लिखा हुआ है। यह इज्जत घर यानी शौचालय, टॉयलेट वर्ष 2017 18 में बनाया गया है। सरकार द्वारा महिलाएं शौच के लिए बाहर ना जाएं, इसके लिए इज्जत घर बनवाए गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पफोटो में इज्जत घर के अंदर रसोई का सामान दिखाई दे रहा है, इसे देखने पर लगा रहा है कि इज्जत घर को रसोई घर की तरह से इस्तेमाल किया जा रहा है। इसमें शौचालय के पॉट की जगह रसोई गैस और मिर्च मसाले के डिब्बे रखे हुए हैं।
हटवाया रसोई का सामान
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एडीओ पंचायत टीसी गुप्ता से मीडिया कर्मियों द्वारा इज्जत घर को रसोई घर के रूप में इस्तेमाल करने की बात पूछने पर विभागीय कर्मियों की टीम भेजकर इच्चत घर से रसोई का सामान हटवा दिया।