Agra News : Hotels full for destination wedding, Package range
Photos: Record crowd at Taj Mahal on first day of new year in Agra…#agranews
आगरालीक्स….(1 January 2022 Agra News) आगरा में नए साल के पहले दिन ताजमहल में रिकॉर्ड भीड. अंदाजा लगाइए पहले दिन कितने लोगों ने देखा होगा ताज….खबर में देखिए पूरा आंकड़ा
सुबह से ही ताज पर उमड़ी भीड़
आगरा में नये साल 2022 के पहले दिन लोगों ने अलग अलग जाकर मनाया. किसी ने इस दिन भगवान के दर्शन कर साल की शुरुआत की तो वहीं कइयों ने ताजमहल सहित अन्य स्मारकों का दीदार किया. हाल ये रहा कि नये साल के पहले दिन ताजमहल में पर्यटकों की रिकॉर्ड भीड़ रही. सुबह से ही ताजमहल की पश्चिमी गेट और पूर्वी गेट वाली पार्किंग फुल हो गईं. टिकट के लिए लोगों को घंटों लाइनों में लगना पड़ा. उसके बाद ही टिकट मिल सकी. अकेले ताज ही नहीं आगरा फोर्ट, फतेहपुर सीकरी, सिकंदरा सहित अन्य स्मारकों पर भी लोगों की भीड़ पहले दिनों की अपेक्षा काफी ज्यादा दिखाई दी.
40 हजार लोगों ने देखा ताजमहल
आगरा में नये साल के पहले दिन करीब 40 हजार लोगों ने ताजमहल का दीदार किया है. शुक्रवार को ताजमहल पर बंदी होने के कारण आज सुबहे से ही ताजमहल देखने वालों की भीड़ लगना शुरू हो गई. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अनुसार एक जनवरी 2022 को 37834 टिकट बिके. इनमें 184 विदेशी टूरिस्ट भी शामिल रहे. इसके अलावा वीआईपी मेहमानों, ग्रुप के आने के कारण दिनभर में करीब 40 हजार के करीब पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया. वहीं आगरा किला भी दस हजार के करीब पर्यटकों ने देखा. यही हाल फतेहपुर सीकरी पर भी रहा. यहां दिनभर पर्यटकों और जायरीनों का तांता लगा रहा. आगरा गेट पर तो जाम की विकट स्थिति बन गई.