Photos: Republic Day celebrated in Dayalbagh amidst fog in Agra…#agranews
आगरालीक्स…(27 January 2022 Agra News) आगरा में कोहरे के बीच दयालबाग में मनाया गया गणतंत्र दिवस. 2 से 4 साल तक के बच्चों ने भी दी देशभक्ति प्रस्तुतियां..देखें फोटोज
राधास्वामी सतसंग सभा ने मनाया गणतंत्र दिवस
दयालबाग में गणतन्त्र दिवस समारोह बुधवार की सुबह कोहरे के बीच धूमधाम से मनाया गया। परम पूज्य हुजूर एवं रानी साहिबा के आगमन के बाद कार्यक्रम का आरम्भ राधास्वामी सतसंग सभा के अध्यक्ष गुरुस्वरूप सूद द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान के बाद झण्डा गान ‘सुनो भाई इक गान हमारा’ प्रस्तुत किया। इसके बाद दयालबाग़ के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भारतीय संस्कृति एवं देषभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। आरईआई इन्टर कालेज के छात्रों ने पिरामिड बनाकर उपस्थित जनों को रोमान्चित कर दिया तो वहीं पीवी प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा ‘हमारा देश हमारे कर्तव्य’ प्रस्तुत कर जन-जन को उनके कर्तव्यों के प्रति उच्च कोटि का सन्देश दिया।
देशभक्ति गीतों पर दी प्रस्तुति
डीईआई नर्सरी कम प्लेसेन्टर के नन्हे-मुन्हे छात्र-छात्राओं द्वारा ‘मैं तैयार हूँ’ देशभक्ति पूर्ण गीत पर अति सुन्दर प्रदर्शन कर उपस्थित जनों का मन मोह लिया। इसके बाद स्कूल ऑफ आर्ट एण्ड कल्चर के विद्यार्थियों द्वारा संस्कृत गीत ‘मम भारतदेषः’ पर अति सुन्दर प्रस्तुति दी गई। स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज़ के विद्यार्थियों द्वारा उडिया गीत ‘एई देशो, एई माटी – ममता मई माटी’ पर आकर्षक नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर उपस्थितजन की प्रशंसा प्राप्त की। राधास्वामी सरन आश्रम नगर स्कूल के विद्यार्थियों ने ‘हम लायें हैं तुफान से कश्ती निकाल कर’ गीत पर अतिसुन्दर प्रस्तुति दी। प्रेमविद्यालय गर्ल्स इन्टर कालेज की छात्राओं ने संस्कृत में प्रस्तुत अतिसुन्दर ‘गुरुवन्दना’ पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर जनसमुदाय का मन मोह लिया।
“आओ दुनिया को दिखायें झाँकी दयालबाग़ की”
कार्यक्रम की अन्तिम एवं सबसे आकर्षक प्रस्तुति रही सन्त सुपरमैन ग्रुप के नन्हे-मुन्हे (2 वर्ष से 4 वर्ष) द्वारा “आओ दुनिया को दिखायें झाँकी दयालबाग़ की” पर अति सुन्दर प्रदर्षन किया। कार्यक्रम का समापन गुरुस्वरूप सूद, अध्यक्ष, राधास्वामी सतसंग सभा द्वारा डीईआई नर्सरी कम प्लेसेन्टर एवं सन्त सुपरमैन ग्रुप के नन्हे-मुन्हे बच्चों को मिठाई वितरण के साथ हुआ। कार्यक्रम में 5-6 हजार लोगों ने कार्यक्रम का आनन्द लिया।