Priyanka Gandhi also mentioned Agra and Hathras in her first
Pickpocket caught in BJP Yuva Morcha program in Agra…#agranews
आगरालीक्स…(1 November 2021 Agra News) आगरा में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत कार्यक्रम में एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं की कट गई जेबें..हंगामा, मारपीट
मारपीट से मच गई अफरातफरी
आगरा आए भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी के स्वागत समारोह के दौरान उस समय हंगामा किया गया जब कुछ लोगों ने एक युवक को पकड़ा और उसे पीटना शुरू कर दिया। मारपीट होने से वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने एक युवक को अपनी हिरासत में लिया और मामले को शांत कराया।
आरोप—जेब से चोरी कर रहा था मोबाइल
लोगों का कहना था कि पकड़ा गया युवक जेबकतरा था। स्वागत समारोह में लगे कार्यकर्ताओं की भीड़ का फायदा उठाकर वह लोगों की जेब से मोबाइल में पर्स चुरा रहा था। एक कार्यकर्ता ने अपनी जेब में हाथ डालते हुए इस युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। पकड़े गए युवक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, वहीं उसे थाने ले जाया गया है।
जिसे बताया चोर—वो बोला मैं भी भाजपा कार्यकर्ता
लोगों द्वारा पीटे जाने पर पकड़ा गया युवक अपने आप को भाजपा का ही कार्यकर्ता बताने लगा। इससे कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया। उन्होंने कार्यकर्ता के पद की जांच कराने की बात कही तो उसकी तलाशी भी ली गई। मामले को बढ़ता देख पुलिस ने युवक को मोटरसाइकिल में उठाया और उसे थाने ले गए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि लगभग 1 दर्जन से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं की जेब कट गई है तो वहीं कुछ लोगों के मोबाइल भी चोरी हो गए हैं।