Plane Skipped During Landing in Karipur, Kerala
आगरालीक्स. ब्रेकिंग.. केरल में विमान दुर्घटना ग्रस्त, विमान में 190 यात्री सवार थे। एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त।
दुबई से भारत पहुंचा एयर इंडिया का विमान बोइंग 737 विमान शुक्रवार रात को कोझिकोड एयरपोर्ट, केरल में लैंडिंग के समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान के लैंडिंग के समय दुर्घटनाग्रस्त होने पर राहत और बचाव कार्य चल रहा है।
191 यात्री थे सवार
दुबई से उडान भरने के बाद कोझिकोड एयरपोर्ट , केरला पर पहुंचे बोइंग विमान में 191 यात्री सवार थे, विमान एयरपोर्ट पर लैंडिंग कर रहा था, रात 7 .45 बजे विमान लैंडिंग के समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
रनवे से फिसल कर खाई में गिरा विमान
लैंडिंग के समय विमान रनवे से फिसल कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और खाई में गिर गया, एयरपोर्ट पर राहत और बचाव कार्य चल रहा है।
पायलट और यात्रियों की मौत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लैंडिंग के समय विमान रनवे से फिसल गया और दो हिस्सों में बंट गया, हादसे में पायलट और दो यात्रियों की मौत हुई है।