आगरालीक्स …आगरा यूपी का सबसे प्रदूषण शहर हो गया है, आगरा में आज सुबह 451 तक पहुंच गया। इससे आगरा यूपी का सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर बन गया है। शनिवार सुबह से ही धुंध छाई हुई थी और दिन भर धुंध रही।
आगरा में सुबह सात बजे के आसपास तो दृश्यता लगभग शून्य थी। इसके बाद धुंध हल्की जरूर हुई, लेकिन खत्म नहीं हुई। सुबह 10 बजे आगरा में पीएम 2.5 का स्तर 451 तक पहुंच गया। इससे सांस संबंधी समस्याएं बढ गई हैं, लोगों को अस्थमा अटैक की आशंका है।
आगरा में जहरीली धुंध पीएम (2.5) का स्तर हेजडर्स जोन (सबसे खतरनाक) स्तर तक पहुंच गया है, इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। यह स्तर 300 तक पहुंच जाता है तो किसी भी उम्र के लोगों के लिए खुले में घूमना खतरनाक हो सकता है।
दिल्ली एनसीआर के साथ आगरा में धुंध धाया हुआ है, दीपावली के बाद से पीएम (2.5) का स्तर लगातार बढ रहा है। केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के रीयल टाइम एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक, आगरा में शुक्रवार को पीएम (2.5) का स्तर 291 माइक्रोग्राम तक पहुंच गया। इसके 300 माइक्रोग्राम तक पहुंचने पर हेजडर्स जोन माना जाता है। यह स्तर सुबह और रात को ज्यादा बढ रहा है। पीएम (2.5) का यह स्तर घातक हो सकता है। इससे मरीजों की सांसें उखडने लगी है, उन्हें घर से बाहर निकलने पर सांस लेने में समस्या हो रही है। अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या तेजी से बढी है। मीडियो रिपोर्ट के अनुसार डीएम गौरव दयाल ने मानक से ज्यादा प्रदूषण का स्तर पहुंचने पर अलर्ट जारी किया है, स्वास्थ्य विभाग से कहा गया है कि इस पर नजर रखी जाए।
क्या होता है पीएम-2.5
पीएम-2.5 (पार्टिकुलेट मैटर) से हवा की क्वालिटी की जांच की जाती है, इसमें वायु प्रदूषण के सूक्ष्म कण होते हैं, ये सीधे फेफडों तक पहुंचते हैं और इससे अस्थमा अटैक के साथ ही सांस लेने में समस्या होने लगती है, इससे वातावरण धुंधला हो जाता है।
पीएम-2.5 (पार्टिकुलेट मैटर) ऐसे कण हैं जिसका साइज 2.5 माइक्रोग्राम से भी कम होता है। ये कण आसानी से नाक और मुंह के जरिए बॉडी के अंदर तक पहुंच कर लोगों को बीमार बना सकते हैं। दिल्ली में पिछले तीन साल से पीएम-2.5 का लेवल औसत से कहीं ज्यादा पाया जा रहा है। दिल्ली सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ एनवायरमेंट ने हाल ही में यह आंकड़ा जारी किया है। आंकड़ों के अनुसार 10 माइक्रोग्राम से कम वाले पॉल्यूटेड कण यानि पीएम-10 का लेवल भी लगातार बढ़ता जा रहा है, इस बार पीएम-10 का आंकड़ा एवरेज से पांच गुणा ज्यादा पाया गया है।
(इंटरनेट फोटो)
Leave a comment