Tuesday , 4 February 2025
Home आगरा Police caught both the accused raping in a moving car in Agra…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स​क्राइम

Police caught both the accused raping in a moving car in Agra…#agranews

आगरालीक्स…(24 December 2021 Agra News) आगरा में चलती कार में दुष्कर्म करने वाले दोनो आरोपी पुलिस ने पकड़े. इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती, मिलने के लिए बुलाया और युवती से दुष्कर्म कर बनाया वीडियो

आरोपियों के पास से कार भी बरामद
आगरा में चलती कार में युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले दोनों आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया हे. थाना सिकंदरा पुलिस ने इनको इनकी गाड़ी सहित पकड़ा है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इन्हें जेल भेज दिया है. बतादें कि दो दिन पहले थाना सिकंदरा में युवती ने सूचना दी कि उसके साथ चलती कार में दुष्कर्म हुआ है. युवती ने बताया कि सोशल साइट्स इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती छोटू उर्फ कृष्णा से हुई. दोनों के बीच बातचीत होने लगी. 19 दिसंबर को छोटू ने उसे घूमने के बहाने बुलाया. इस पर युवती टूंडला से आगरा वाटर वक्र्स आई. यहां पर छोटू अपने एक साथी के साथ गाड़ी लेकर आ गया.

तीनों गाड़ी में बैठकर सिकंदरा स्थित कीठम झील में घूमे. यहां दोनों ने बीयर भी पी. आरोप है कि लौटते समय कृष्णा व उसके दोस्त ने चलती कार में उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो भी बना लिया. दोनों ने धमकी देते हुए कहा कि अगर किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर देंगे. सूचना पर थाना सिकंदरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शरू की.

एसएसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी सिटी के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी हरीपर्वत के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सिकंदरा को टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. शुक्रवार को पलिस को चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना​ मिली के चलती कार में दुष्कर्म करने वाले दोनों आरोपी इस समय कहीं जाने की फिराक में थाना क्षेत्र के टीएसएफ कट के पास खड़े हुए हैं. इस पर पुलिस ने एक बार में ही मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया.

ये आरोपी पकड़े गए
छोटू उर्फ कृष्णा पुत्र ओमप्रकाश उर्फ मास्टर केसरिया निवासी एत्मादपुर
हेमन्त पुहत्र राजकुमार निवासी मोहल्ला सत्ता थाना एत्मादपुर

पुलिस ने इनके पास से एक कार महिन्द्रा थार यूपी 80 एफआर 0056 भी बरामद की है. पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Related Articles

टॉप न्यूज़

Agra News: The bull climbed onto the roof of a two-storey house in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में सांड़ दो मंजिला मकान की छत पर चढ़ गया. लोगों...

बिगलीक्स

Agra News : Rs 307.64 Lakh for Kailash Temple Road#Agra

आगरालीक्स ….आगरा में धार्मिक पर्यटन पर काम तेज हो गया है, कैलाश...

आगरा

Agra Weather: Drizzle and clouds changed the weather in Agra. felt cold even in the afternoon…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में बूंदाबांदी और बादलों ने बदला मौसम. दोपहर में भी ठंड...

टॉप न्यूज़

Agra News: Proposal to build three new police stations in Agra sent to the Head Office…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में तीन नये थाने बनेंगे. शासन को भेजा प्रस्ताव. जानिए कौन—कौन...