Police caught vehicle thieves gang, recovered 9 two wheelers#agranews
आगरालीक्स…(12 June 2021 Agra News) आगरा से चोरी हुईं कई गाड़ियां पुलिस ने पकड़ीं. चोरों ने जिनकी गाड़ियां चोरी कीं उनके नाम भी बताए. अब पुलिस ने वाहन स्वामियों की सूची डाली और कहा अपनी गाड़ी ले जाएं
जनपद फिरोजाबाद की थाना पचोखरा पुलिस वे सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के सरगना सहित 3 वाहन चोरों को अवैध असलाहों के साथ अरेस्ट किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी के नौ दोपहिया वाहन भी बरामद एकिए हैं. पुलिस के अनुसार चोर ये चोर गाड़ी चोरी करने के बाद इन्हें 10 से 15 हजार रुपये में बेच देते थे. इन वाहन चोरों के निशाने पर अधिकतर महंगी व नये दोपहिया वाहन भी रहते थे. चोर गाड़ियों के लॉक क्रैक करने के लिए मास्टर चाबी का प्रयोग करते थे.
पकड़े गए चोरों के नाम
रजनेश उर्फ लालू पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी कुतुकपुर चनौरा, थाना रामगढ़ फिरोजाबाद
सूरज पुत्र चेतराम निवासी कुतुकपुर चनौरा थाना रामगढ़ फिरोजाबाद
रिषभ पुत्र मनोज कुमार निवासी कुतुकपुर चनौरा थाना रामगढ़ फिरोजाबाद
ये किया बरामद
9 अलग अलग कंपनी के दो पहिया वाहन
2 अवैध तमंचा 315 बोर
3 अवैध कारतूस 315 बोर
इसके अलावा पुलिस ने वाहनों का विवरण और वाहन स्वामी का विवरण भी बताया है. पढ़ें किसके चोरी हुए वाहन
- केटीएम ओरेंज व ब्लैक कलर, मोहित सैनी पुत्र रमेश सैनी निवासी डी—1 सुंदर विहार स्विस फार्म जयपुर
- स्कूटी एक्टिवा 4जी रैड कलर, गुलशन कुमार पुत्र रामनरायन निवासी बी 37 एमएमआईजी शमसाबाद रोड, इंदिरापुर प्रतापपुरा आगरा
- स्कूटी एक्टिवा 3जी सफेद कलर, ऋतु पुत्री संजय निवासी बल्केश्वार आगरा
- स्कूटी एक्टिवा 3 जी ग्रे कलर, नितिन सारस्वत पुत्र राजकुमार सारस्वत निवासी 6 सी/21बी/1 गली नंबर 3 खंदारी
- होण्डा ट्विस्टर कृपा शंकर पांडे पुत्र गुलाब पाडे निवासी 133/721 नया पुर्वा कानपुर नगर
- पल्सर 150 सीसी मंगल सिंह पुत्र सियाराम निवासी 33/50 वैभव नगर ताजगंज
- पैशन प्रो, नरेंद्र पुत्र शिवचरनलाल निवासी 436/4बी आवास विकास सेक्टर 4 बोदला
- पैशन चैसिस नंबर एमबएलएचए10एडब्ल्यूसीजीडी06038
- बुलट मोटर साइकिल, रूपेंद्र पुत्र मुकुट सिंह निवासी बड़ा लालपुर आसफाबाद थाना रसूलपुर फिरोजाबाद