Police caught youth waving firearm, sent to jail#agranews
आगरालीक्स…(12 June 2021 Agra News) लोगों ने जगजाहिर किया, आगरा पुलिस ने अंदर किया. तमंचा लहराने वाला युवक पुलिस ने भेजा जेल…
आगरा पुलिस ने तमंचा लहराने वाले युवक को जेल भेज दिया है. इस युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. पुलिस ने वीडियो के आधार पर युवक की पहचान की और उसे पकड़कर जेल भेज दिया. मामला मलपुरा थाना क्षेत्र का है. यहां के बरोद गांव निवासी श्रीओम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो में श्रीओम तमंचा लहरा रहा था. सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस तक इसका वीडियो पहुंच गया. पुलिस ने आसपास के लोगों से इस युवक की पहचान की. शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि युवक लेदर पार्क के पास खड़ा है. इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर श्रीओम को अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने उसके पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस उससे तमंचा के बारे में पूछताछ कर रही है. फिलहाल पुलिस ने उसे खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने अपने ट्विटर एकाउंट पर घटना के बार में लिखा कि आप ने जगजाहिर किया और पुलिस ने इसे अंदर किया.