आगरालीक्स….बहुचर्चित बल्केश्वर डबल मर्डर केस का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया। पुलिस ने हत्यारोपी को पकड़ लिया है। हत्यारोपी शराब ठेके के प्रबंधक रामप्रवेश गुप्ता का ही साला निकला। उसने लूट के इरादे से दोनों कर्मचारियों की हत्या की। आरोपी ने हत्या से पहले शराब ठेके पर दोनों कर्मचारियों को पहले नशीला हलवा खिलाकर बेहोश किया और फिर उसके बाद उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी के पास से लूट के 60 हजार रुपये भी बरामद कर लिए हैं।
गौरतलब है कि 20 जनवरी की रात न्यू आगरा के बल्केश्वर नगर, चांदनी चौक स्थित मुन्नालाल मार्केट में देशी शराब के ठेके में शुक्रवार रात को सेल्समैन राहुल और कैंटीनकर्मी कमलेश की गला दबाकर हत्या कर दी। लगभग 60 हजार रुपये भी लूट लिए गए। शव शनिवार सुबह ठेके के अंदर बने केबिन में बंद मिले। पुलिस ने घटना के संबंध में सीसीटीवी कैमरे भी देखे थे। पांच दिन बाद आखिरकार पुलिस को इस केस को सुलझाने में सफलता मिल ही गई। पुलिस ने इटावा के भरथना से बबलू पुत्र सरवन को गिरफतार किया है। पुलिस के अनुसार बबलू ठेका प्रबंधक रामप्रवेश गुप्ता का साला है। पुलिस ने उसके पास से लूट के 60 हजार रुपये भी बरामद कर लिए हैं।
नशीला हलवा खिलाकर दिया वारदात को अंजाम
पुलिस के अनुसार बबलू ने लूट के इरादे से ही घटना को अंजाम दिया था। उसने इटावा के भरथना से पहले हलवा खरीदा। बाद में आगरा आकर एक कैमिस्ट की दुकान से बेहोशी की दवाई खरीदी। दवा को हलवा में मिलाकर उसने कमलेश और राहुल को खिला दिया। फिर उसके बाद बबलू ने दोनों कर्मचारियों की हत्या करके लूट की वारदात को अंजाम दिया।
पहले भी मर्डर कर चुका है बबलू
पुुलिस के अनुसार बबलू इस घटना को अंजाम देने से पहले एक बार मर्डर के ही आरोप में जेल जा चुका है। बबलू ने मथुरा में ही एक ठेका कर्मचारी की हत्या करके लूट की वारदात को अंजाम दिया था। उस मामले में भी पुलिस ने उसे पकड़कर जेल भेज दिया था।
प्रबंधक रामप्रवेश भी लिया हिरासत में
पुलिस ने ठेका प्रबंधक रामप्रवेश गुप्ता को भी हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में रामप्रवेश ने बबलू को पहचानने से इनकार कर दिया था जबकि वह उसका रिश्ते में साला है। पुलिस ने रामप्रवेश को गुमराह करने के आरोप में पकड़ लिया है।
दवा विक्रेता भी पकड़ा
पुलिस ने बबलू को बेहोशी की दवाई देने के आरोप में दवा विक्रेता को भी पकड़ लिया है।
Leave a comment