नईदिल्लीलीक्स.. महाराष्ट्र का सियासी संकट और गहरा गया है। कई और विधायक शिंदे गुट से जुड़ गए हैं। टीएमसी इस विवाद में कूद गई है।
शिंदे की स्थिति होती जा रही है मजबूत
महाराष्ट्र का सियासी संकट लगातार बढ़ता जा रहा है। विधायक शिंदे की स्थिति लगातार मजबूत होती है जा रही है। शिंदे से कई विधायकों के मिलने के साथ कई शिवसेना सांसद भी शिंदे के संपर्क में हैं।
मातोश्री से नजर रख रहे सीएम उद्धव ठाकरे
सीएम उद्धव ठाकरे सीएम आवास छोड़कर अपने घर मातोश्री कल ही आ गए थे लेकिन उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया। साथ ही फेसबुक पेज पर लाइव आकर कहा कि गद्दारी करने की जगह वह सीधे आकर उनसे बात कर सकते हैं। इसके जवाब में शिंदने ट्वीट किया कि महाविकास अघाड़ी बेमेल गठबंधन है, इसे खत्म करना चाहिए।
टीएमसी विधायकों ने लगाया खरीद-फरोख्त का आरोप, शिंदे के होटल के बाहर किया प्रदर्शन
दूसरी ओर टीएमसी विधायक भी इस विवाद में कूद पड़े हैं। टीएमसी के करीब नौ विधायकों ने गुवहाटी में उस होटल के बाहर प्रदर्शन किया, जिसमें शिंदे विधायकों के साथ ठहरे हैं। टीएमसी विधायकों का कहना था कि शिवसेना विधायकों की खऱीद-फऱोख्त की जा रही है, जिसे रोका जाना चाहिए।