Bangladesh court rejects bail plea of saint Chinmay Krishna, hearing
Pollution in Agra: Distt administration advisory Children, Old age & Patient remain in House #agranews
आगरालीक्स….(.Agra News 10th November).. आगरा की हवा जहरीली, डीएम प्रभु एन सिंह की सलाह, बच्चे, बुजुर्ग और मरीज घर से बाहर न निकलें। एडवाइजरी की गई जारी।
दीपावली के बाद से आगरा में प्रदूषण कम नहीं हो रहा है, देश के प्रदूषित शहरों में आगरा पहले और दूसरे नंबर पर बना हुआ है, इसमें भी अति सूक्ष्म कण की मात्रा वातावरण में बढ़ रही है। यह लोगों के लिए घातक हो सकता है। घर से बाहर निकलने पर लोगों की आंखों में जलन हो रही है, छींक आ रही है और खांसते खांसते लोग परेशान हैं।
प्रदूषण कंट्रोल न होने तक घर से बाहर न निकलें
डीएम प्रभु एन सिंह ने अपील की है कि प्रदूषण कंट्रोल न होने से बुजुर्ग, बच्चे और सांस सहित अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीज घर से बाहर न निकलें, जरूरी काम से घर से बाहर निकल रहे हैं तो ट्रियल लेयर मास्क लगाने के बाद ही घर से बाहर निकलें।
सुबह और शाम टहलने न जाएं
प्रदूषण का स्तर सुबह और शाम को ज्यादा होता है, इस दौरान अति सूक्ष्म कण निचली सतह पर आ जाते हैं। एसएन के टीबी एंड चेस्ट डिपार्टमेंट के डॉ. जीवी सिंह का कहना है कि सुबह और शाम को टहलने के लिए बाहर न जाएं, धूप निकलने पर ही घर से बाहर निकलें। अस्थमा, सीओपीडी के मरीज घर से बाहर न निकलें। यह घातक हो सकता है।