आगरालीक्स.. आगरा में सांसद एसपी सिंह बघेल और विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल के गुमशुदा होने के पोस्टर लगाए गए हैं, ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, इन पोस्टर पर सांसद जी, विधायक जी आप जहां कहीं भी हो आकर मिले आपसे कोई कुछ भी नहीं कहेगा’।
आगरा के संजय प्लेस में पार्किंग का विवाद चल रहा है, नगर निगम ने पार्किंग का ठेका उठा दिया है, संजय प्लेस वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी पार्किंग को अवैध बता रहे हैं। इस मामले में संजय प्लेस वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा 43 दिन से धरना दिया जा रहा है, कारोबारी मांग कर रहे हैं कि पार्किंग का ठेका निरस्त किया जाए और पार्किंग फ्री रखी जाए। संजय प्लेस वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा धरना प्रदर्शन के साथ ही हर रोज कुछ अलग किया जा रहा है।
गुमशुदा के पोस्टर
संजय प्लेस में सांसद एसपी सिंह बघेल और उत्तर विधानसभा के विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल के गुमशुदा होने के पेास्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टर पर लिखा है ‘गुमशुदा सांसद, विधायक के मिलने पर सूचित करें। सांसद जी आप जहां कहीं भी हो आकर मिले आपसे कोई कुछ भी नहीं कहेगा’। संजय प्लेस वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सोशल मीडिया पर भी गुमशुदा के पोस्टर अपलोड किए हैं, यह वायरल हो रहे हैं।