आगरालीक्स… महाकुंभ में जबरदस्त भीड़, प्रयागराज संगम स्टेशन 26 फरवरी तक बंद, कंगना रनोट सहित कई सेलेब्रटी आज स्नान करेंगे। महाकुंभ के हॉस्पिटल में 14 बच्चों का जन्म, नाम रखे गंगा, कुंभ और यमुना।
महाकुंभ में भीड़ कम नहीं हो रही है, 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर अंतिम स्नान है उससे पहले स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। भीड़ के दबाव को देखते हुए प्रयागराज संगम स्टेशन 26 फरवरी तक बंद कर दिया गया है।
मेला क्षेत्र में वाहनों की नो एंट्री
भीड़ को देखते हुए मेला क्षेत्र में वाहनों की नो एंट्री कर दी गई है। बाहर से आने वाले वाहनों को पार्किंग से आगे नहीं आने दिया जा रहा है। संगम में स्नान करने के लिए लोगों को 10 से 12 किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है। भीड़ अधिक होने से बस और अन्य वाहन नहीं चल रहे हैं।
महाकुंभ के सेंट्रल हॉस्पिटल में 14 बच्चों का जन्म
महाकुंभ में हर कोई स्नान करने के लिए जा रहा है, गर्भावस्था के अंतिम महीने में भी महिलाएं महाकुंभ में स्नान के लिए पहुंची। महाकुंभ मेला के सेक्टर 2 में बनाए गए 100 बेड के सेंट्रल हॉस्पिटल में एक महीने में 14 बच्चों का जन्म हुआ, इसमें आठ बेटे और छह बेटियां हैं। इनका नाम कुंभ, गंगा, यमुना, सरस्वती, हनुमान, बसंत, नंदी आदि रखे गए हैं।
सांसद कंगना रनोट सहित सेलेब्रटी करेंगे स्नान
महाकुंभ में सोमवार को अभिनेत्री सांसद कंगना रनोट सहित सेलेब्रेटी स्नान करेंगे, इसके साथ ही कई राज्यों के राज्यपाल भी आ रहे हैं।