आगरालीक्स…(20 May 2021) दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की बेरहमी से पिटाई की. 8 माह की थी गर्भवती. अस्पताल में तोड़ा दम. मुकदमा दर्ज
टूंडला की घटना
जनपद फिरोजाबाद के टूंडला क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ पति द्वारा बेरहमी से मारपीट के बाद महिला की अस्पताल में मौत हो गई. महिला 8 माह की गर्भवती थी. महिला की मौत होने पर परिजनों ने आरोपी पति के खिलाफ दहेज हत्या में मुकदमा दर्ज कराया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मामला थाना टूंडला के स्टेशन रोड का है. यहां रहने वाले राजा पुत्र बल्लू की शादी बुलंदशहर के थाना खुर्जा में रहने वाले जोगिंदर पुत्र चंद्रपाल की लड़की पूजा के साथ हुई थी. परिजनों के अनुसार शादी में सामथर्य के अनुसार दान दहेज दिया गया था लेकिन इसके बावजूद भी पति राजा अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहा था और इसके लिए वो पूजा को परेशान करता था. कई बार समझाया भी गया लेकिन इसके बाद भी वह नहीं माना.
8 माह की हुई गर्भवती
इधर पूजा 8 माह की गर्भवती हो गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार करीब एक माह पहले राजा ने पूजा की बड़ी ही बेरहमी से पिटाई की. उसने गर्भवती पत्नी के गुप्तांगों पर हथोड़े से प्रहार किया जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गई. सूचना पर पहुंचे पूजा के परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां अब पूजा ने दम तोड़ दिया. मृतका के पिता जोगिंदर ने राजा के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज करा दिया है. आरोपी पति की तलाश की जा रही है.