Video News : Senior Citizen are suffering from isolation syndrome
Preparations for the divine Janmotsav of Ram Lalla begin in Ayodhya, Possibility of reaching 50 lakh devotees on Ramnavmi…#upnews
आगरालीक्स…अयोध्या में रामलला के दिव्य जन्मोत्सव की तैयारियां शुरू, रामनवमी पर होगा रामलला का सूर्याभिषेक. 50 लाख श्रद्धालु पहुंचने की संभावना.
चैत्र नवरात्रि शुरू होने के साथ ही अयोध्या में इस बार रामलला का जन्मोत्सव भव्यता के साथ मनाने की तैयारी भी शुरू हो गई है. आज से विविध अनुष्ठान शुरू हो गए हैं. रामनवमी पर रामलला को 56 प्रकार के व्यंजन का भोग लगाया जाएगा. जन्मोत्सव पर सूर्याभिषेक किया जागा. बताया जाता है कि रामनवमी पर 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में सूर्य की किरणें रामलला के मस्तक पर पड़ेंगी, जिससे बाल कराम का सूर्य तिलक भी होगा.
9 दिन चलेंगे अनुष्ठान
आज से रामलला के भव्य व दिव्य जन्मोत्सव की तेयारी के लिए विविध अनुष्ठान शुरू हो गए हैं. राम जन्मभूमि मंदिर में 9 दिन शक्ति की उपासना की जाएगी. चांदी की चौकी पर कलश स्थापना के साथ नौ दिनों तक बालक राम के साथ दुर्गा सप्तशती पाठ व हवन कुंड में आहूति दी जाएगी. नवमी पर बालक राम को 56 प्रकार के व्यंजन का भोग लगाया जाएगा. हर दिन रामचरितमानस का पाठ भी चलेगा. मंदिर को पूरे नवरात्र पर फूलों से विशेष रूप से सजाया जाएगा और रात को मंदिर लाइटों से जगमगाएगा.
50 लाख श्रद्धालु पहुंचने की संभावना
एक अनुमान के अनुसार रामनवमी पर इस बार अयोध्या में 50 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचेंगे. इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने पर अभी से सुरक्षा व्यवस्थाओं की बैठकें यहां शुरू हो गई हैं. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन के साथ सभी जगहों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी जाएगी.