बिपिन बिहारी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष व समाजवादी छात्र संगठन से जुड़ा राहुल यादव परीक्षा के दौरान नकल कर रहा था। प्रोफेसर ने उसे नकल करने से रोका तो ये बात इतनी नागवार गुजरी की उसने प्रोफेसर की ही जमकर पिटाई कर दी। पिटाई की ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
पीड़ित प्रोफेसर योगेश पांडे ने कहा कि परीक्षा चल रही थी। उस दौरान राहुल यादव नाम का छात्र नकल कर रहा था। जब उसे रोका तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की। साथ में जान से मारने की धमकी भी दे रहा था। पुलिस मामले में अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है।
गौरतलब है कि राज्य में हुई इस घटना से सत्ताधारी पार्टी के नेताओं द्वारा की जा रही गुंडागर्दी की कहानी एक बार फिर सामने आ गई है।
Leave a comment