आगरालीक्स…आगरा में शायर अकबराबाद तनवीर मुस्तफा की याद में हुआ ‘यौमे तनवीर’ कार्यक्रम. शिरोमणि सिंह को मिला शेरी नशिस्त व तनवीर अवार्ड
अंजुमन निशात ए अदब के द्वारा हरियाली वाटिका में शायर अकबराबाद तनवीर मुस्तफ़ा की याद में उनकी जन्मतिथि पर एक कार्यक्रम यौमे तनवीर के नाम से आयोजित किया, जिसमें शेरी नशिस्त व तनवीर अवार्ड समाजिक कार्यकर्ता शिरोमणि सिंह को उनकी सेवाओं के लिए दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सय्यद फ़ैज़ अली शाह ने की, मुख्य अतिथि बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा आगरा के शहर अध्यक्ष हाजी अल्ताफ़ हुसैन व विशिष्ट अतिथि के तौर पर अनिल शर्मा उपस्थित रहे। संचालन शहीद नदीम अकबराबादी के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मरहूम तनवीर मुस्तफा के पौत्र उज़ैर हाशमी ने तनवीर साहब की नआत पाक पढ़ कर किया। इसके इसके बाद अंजुमन निशात ए अदब के जनरल सेक्रटरी सय्यद खादिम अली हाशमी ने मरहूम असरार अकबराबादी का तनवीर साहब पर लिखा हुआ उनका शोध पत्र पेश किया। शाहिद नदीम, चांद अकबराबादी, अनवर अमान, सईद उल्लाह माहिर अकबराबादी, ने अपना कलाम पेश किया।
इन लोगों का रहा सहयोग
कार्यक्रम में तहसीन हाशमी, शाहीन हाशमी, जावेद हाशमी, नवेद हाशमी, हाज़िक़ हाशमी, खावर हाशमी, मोहसिन सनी, आकिब, शाहरुख, शाहबाज़, अकलीम, आराज़, अग़राज़, उनेज़ का सहयोग रहा। इस अवसर अनिल शुक्ल, समी अगाई, अज़हर उमरी, हाकिम सिंह, चौधरी फैज़ान, जिलानी कुरेशी, मजाज़ उद्दीन गुलज़ार खान, हुमायूँ सैफी, निज़ाम उद्दीन, दानिश बख्श, इरफान उद्दीन, ज़ाहिद खान, दानिश शम्सी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि तनवीर साहब ने उस ज़माने में शायरी की है, जिस ज़माने में उर्दू शायरी कम हो रही थी।